घर के बाहर से स्कूटी चुराने के दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने घर के बाहर से एक महिने पहले स्कूटी चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की स्कूटी को जब्त किया गया। अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाय जा रहा है।

प्रताप नगर थानधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि डउकिया अस्पताल के पीछे गणपति नगर निवासी वैभव राठी पुत्र इंद्रमल राठी की स्कूटी उसके घर के बाहर से 16 जून की रात में चोरी हुई थी। इस बारे में 17 जून को प्रकरण दर्ज करवाया गया। पुलिस ने चोरी के संबंध में टीम गठित की जिसमें शामिल हैड कांस्टेबल ओमा राम, कांस्टेबल विश्वप्रताप सिंह एवं रमेश ने मंगलवार को दो शातिर वाहन चोरों भैरव भाखर भील बस्ती कबीर नगर निवासी अरबाज खां एवं किशन भील को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की स्कूटी को जब्त किया गया। आरोपियों से अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews