भाग्य लक्ष्मी कॉपरेटिव सोसायटी के दो आरोपी जयपुर जेल से गिरफ्तार

जोधपुर, मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रूपए ऐंठने वाली भाग्य लक्ष्मी कॉपरेटिव सोसायटी के दो लोगों को रातानाडा पुलिस जयपुर जेल से गिरफ्तार कर लाई है। यहां पर उनके खिलाफ वर्ष 2019 में सवा लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। अब दोनों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी में एक महिला शामिल है।

रातानाडा थाने के एसआई चतुराराम ने बताया कि भाग्य लक्ष्मी कॉपरेटिव सोसायटी के संचालकों द्वारा मोटा मुनाफ़ा के नाम पर लोगों से लाखों रूपयों की ठगी की गई थी। इस बारे में जोधपुर के रातानाडा थाने में वर्ष 2019 में शेरबानो की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। सोसायटी के दो लेागों को जयपुर पुलिस ने गत दिनों पकड़ा था। इस पर अब रातानाडा के केस में दोनों अभियुक्तों पृथ्वीपुरा रसाला रोड सुरेश कुमार पुत्र मदनलाल एवं पाली जिले के सर्वोदय नगर निवासी सुशीला उर्फ सोनिया पत्नी नंदलाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों जयपुर जेल से गिरफ्तार कर लाया गया है।

ये भी पढें – कोरोनाकाल ने अर्थव्यवस्था के खोखलेपन को किया उजागर-दीपक शर्मा प्रदीप

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts