रेलवे अस्पताल में हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म

डॉ नेहा तिवारी, प्रसूति विशेषज्ञ, रेलवे अस्पताल, जोधपुर

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल में शनिवार को एक रेल कर्मचारी की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल स्टाफ ने सफलता पूर्वक इस महिला का प्रसव कराया तथा जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन ने बताया कि यहां विद्युत शाखा में तकनीशियन संजय की 27 वर्षीय पत्नी सरिता ने शनिवार को एक साथ दो शिशुओं को जन्म दिया जिसमें एक लड़का व एक लड़की है। उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय इस महिला को बांझपन के इलाज के चार वर्ष बाद गर्भधारण हुआ और उसने एक साथ दो शिशुओं को जन्म दिया।

सरिता का ऑपरेशन से प्रसव कराने वाली टीम में प्रसूति विशेषज्ञ डॉ नेहा तिवारी, शिशु रोग चिकित्सक डॉ शैली, एनेस्थेटिक डॉ वासुदेवन, ऑपरेशन थिएटर में मैट्रन संध्या व नर्सिंग स्टाफ ऋषि थे।

इनका कहना है

सरिता की प्रसूति के दौरान गंभीर हालत थी और इस दौरान उसे पीलिया व उच्च रक्तचाप हो गया था। यह ऑपरेशन हाई रिस्की था। हमारे सामने दोनों शिशुओं और मां को बचाने की एक चुनौती थी और टीमवर्क से हमें उचित सफलता मिली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews