Doordrishti News Logo

फास्ट टैग की रसीदों से पकड़ा गया ट्रक चोरी का आरोपी,अजमेर से पकड़ा

जोधपुर, शहर के सूरसागर इलाके आखली चौपड़ से चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने अजमेर से आरोपी सहित पकड़ा है। टोल नाकों पर कटी रसीदों से आरोपी पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला था। अब अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। घटना मेंं सूरसागर थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि सिंधियों की गली सूरसागर निवासी सुरेश गहलोत की तरफ से 14 अगस्त को अपने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दी गई थी। इसका ट्रक 13 अगस्त को आखली चौपड़ रोड से चोरी हो गया था। फुटेज में एक शख्स ट्रक को ले जाते नजर आया। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर आसपास के नाकों के सीसीटीवी फुटेजों को देखने के साथ टोल नाकों पर कटी फास्ट टैग रसीदों से आरोपी की पहचान कर उसे जयपुर बाइपास रोड अजमेर से दस्तयाब किया गया। थानाधिकारी डोटासरा ने बताया कि इसमें आरोपी बोरूंदा के मिरासिया निवासी महेंद्र जाट पुत्र मानाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews