मथुरादास माथुर चिकित्सालय में ट्रोली भेंट
जोधपुर(डीडीन्यूज),मथुरादास माथुर चिकित्सालय में ट्रोली भेंट। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मयूरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए आज पांच ट्राली भेंट किए गए।
जोधपुर: सब्जी कारोबारी से 1 करोड़ 92 हजार की ठगी
एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.विकास राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार को महेन्द्र पाल भादू पुत्र चंदा राम भादू ने डॉ.रजनीश गालवा की प्रेरणा से चिकित्सालय में मरीजों के हितार्थ ट्रोमा सेन्टर में 5 ट्रोली भेंट की।
इस दौरान उप अधीक्षक दीपक टाक,डॉ.संदीप अरोडा,निखिल, मोहन उपस्थित थे। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.विकास राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया।