जोधपुर: सब्जी कारोबारी से 1 करोड़ 92 हजार की ठगी

– बिटकाइन क्रिप्टो करेंसी में तीन सौ गुना प्रोफिट दिलाने के नाम पर ठगी
– शेयर मार्केट में पहले लगवाया गया पैसा
– फिर क्रिप्टो में फँसाया

जोधपुर(डीडीन्यूज),सब्जी कारोबारी से 1 करोड़ 92 हजार की ठगी।शहर के माता का थान क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से बिटकाइन क्रिप्टो करेंसी में तीन सौ गुना प्रोफिट का प्रलोभन देकर लाखों की ठगी कर ली गई। मामला वर्ष 2023 से अब तक का है। पीडि़त ने अब पुलिस में कुछ लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी है।

महामंदिर पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी राजस्थान से बाहर के बताए गए है। लेन-देन ऑन लाइन होना बताया जाता है। पीडि़त सब्जी कारोबारी है और उससे एक करोड़ 92 हजार की यह ठगी हुई है।

जोधपुर: लापता व्यक्ति का शव गुलाब सागर में मिला

महामंदिर पुलिस ने बताया कि 80 फीट रोड माता का थान निवासी मोहित सांखला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 19 दिसंबर 2023 को आरोपी अक्षय शर्मा, क्रिप्टो करेंसी के संचालक,एसके कंस्ट्रक्शन भरूच,पीआर ट्रेड केपिटल जमशेदपुर,अधिकारी एंटरप्राईजेज,बीआर ट्रेडर्स इंदोर,श्री एंटरप्राईजेज मालर लिंक रोड मुंबई, उमेश बिठल रूट,इंगल कलेक्शन, पीआर कस्ट्रक्शन जोधपुर,एसएस मागर्केटिंग कलकता,सदन गारमेंट कलकत्ता,विमल कलेक्शन नासिक ने मिलकर इन फर्मों को भुगतान कर क्रिप्टो करेंसी प्राप्त करने और नियत समय पर भुगतान में तीन सौ गुना मुनाफे का झांसा दिया। इसके चलते उसने केश और आनलाइन पैमेंट इन लोगों के खाते में जमा कराया। मगर काफी समय बीतने के बावजूद उसे किसी प्रकार का लाभ नहीं पहुंचा।

जोधपुर: मुख्य पेयजल लाइन में जोड़ा अवैध कनेक्शन,नामजद केस दर्ज

आरोपियों द्वारा उससे पहले शेयर मार्केट में पैसा लगवाया गया था। बाद में उन्होंने क्रिप्टो की शर्तें बताई और धोखाधड़ी कर ली।

फेसबुक से फंसा जाल में,एक करोड़ डूबा बैठा :-

रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त मोहित सांखला जो फेस बुक चलाता है। उसने वर्ष 2023 में 19 दिसम्बर को अपने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। जिसमें शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने की जानकारी दी गई थी। इस पर बाद में उसने ग्रुप को जाइन कर लिया। ग्रुप जाइन करने वाले को बताया गया कि दिन में 9 बार शेयर के बारे में जानकारी जुटाने पर 500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। तब पीडि़त मोहित सुबह 9 से 12,दोपहर 1 से 3.30 बजे फिर रात आठ से दस बजे तक 9 बार ऑन लाइन रहता था। 21 फरवरी 24 तक उसने शेयर में पैसा इंवेस्ट किया फिर उसे कोई लाभांश नहीं देकर शेयर मार्केट मंदी का बताकर पल्ला झाड़ा गया।

इसके बाद 3 अप्रेल 24 को उसे कहा गया कि क्रिप्टो में इंवेस्ट किए जाने पर 200-300 प्रतिशत तक लाभ मिलेगा। इस पर मोहित द्वारा लगभग एक करोड़ 92 हजार रुपए इंवेस्ट कर दिए गए। जब मुनाफे की बात आई तो कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया से एक्सचेंज नहीं हो रहा है,भारतीय करेंसी में दिक्कतें आ रही है। इस प्रकार पीडि़त से उक्त ठगी कर ली गई।