शेखावत के पैतृक गांव महरोली में मोहन कंवर को दी श्रद्धांजलि

शेखावत के पैतृक गांव महरोली में मोहन कंवर को दी श्रद्धांजलि

  • सीकर सांसद सुमेधानंद सहित अनेक वर्तमान व पूर्व विधायक, ग्रामीण और भाजपा नेता शोकसभा हुए में शामिल
  • दिल्ली में आज दोपहर दो बजे से श्रद्धांजलि

सीकर, सीकर जिले में तहसील श्रीमाधोपुर स्थित केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पैतृक गांव महरोली में रविवार को माता मोहन कंवर को शोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जयपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शोक सभा में पहुंचे। शोकसभा में केंद्रीय मंत्री शेखावत के पिता शंकर सिंह शेखावत और परिवार के सदस्य मौजूद थे।

भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की माता मोहन कंवर को पैतृक गांव महरोली में रविवार को शोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा, छाबरा के विधायक पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, तिजारा से पूर्व विधायक मामान सिंह यादव, झोटवाड़ा (जयपुर) के पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत, फतेहपुर के पूर्व विधायक नन्द किशोर मेहरिया, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रिणवा, सीकर भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रा चौधरी, सीकर पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, झुंझुनूं संघ चालक के वैद्यपाल सिंह, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, झुंझुनूं के भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हनुमान सेवा समिति सालासर के यशोदानन्द पुजारी, सालासर धाम के पुजारी मांगीलाल, डूंडलोद ठिकाने के राघवेंद्र सिंह डूंडलोद, सीएलसी कोचिंग संस्थान के चेयरमैन श्रवण चौधरी, राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कैप्टन दानवीर सिंह भाटी, राजस्थान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह, राजपूत करनी सेना के महिपाल सिंह मकराना, पीसीसी सदस्य दीपेन्द्र सिंघजी रुंडल, राजस्थान के पूर्व एजी मदन सिंह शेखावत सहित अनेक जयपुर, सीकर, झुंझुनूं जिले से सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमवार को दिल्ली में श्रद्धांजलि सभा

मोहन कंवर की पुण्य स्मृति में सोमवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत के दिल्ली निवास 12 अकबर रोड पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। सभा का समय दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts