पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बिड़ला को दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में परिषद के राष्ट्रीय,रीजनल,प्रान्तीय व जोधपुर महानगर के सभी कार्यकर्ता,संघ परिवार, बिड़ला परिवार व शहर के नागरिक उपस्थित थे
जोधपुर, प्रसिद्ध समाजसेवी, कवि तथा भारत विकास परिषद के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष एवं संरक्षक शशि कुमार बिड़ला के असामयिक निधन पर भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त व जोधपुर महानगर द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
स्थानीय माहेश्वरी भवन में सम्पन्न श्रद्धांजलि सभा में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व.शशि कुमार बिड़ला आजीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहे हैं तथा उनके असामयिक निधन से समाज व भारत विकास परिषद को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि उनके बताये गये रास्ते पर चल कर जोधपुर में उनकी स्मृति में जरूरतमन्दों की सेवा के लिए स्थाई कार्य खड़ा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सचिव राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सेवा अनिल गोयल ने उनके योगदान का वर्णन करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद और बिड़ला परिवार मिल कर उनकी स्मृति में कोई स्थाई सेवा कार्य स्थापित करेंगे। प्रान्तीय संरक्षक डा. डीएल माथुर ने स्व.शशि कुमार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने उनके द्वारा प्रान्त व केन्द्र लेवल पर किये गये योगदान का स्मरण कराते हुए कहा कि भारत माता ने अपना एक सपूत खो दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा, रीजनल संरक्षक डा.एसएन हर्ष व राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ की ओर से प्राप्त संवेदना सम्प्रेषित की। ललित शर्मा, देवकृष्ण डागा, रामानन्द काबरा, रवि बिड़ला तथा सिद्धार्थ ने भी सभा को सम्बोधित किया।
प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में परिषद के राष्ट्रीय,रीजनल,प्रान्तीय व जोधपुर महानगर के सभी कार्यकर्ता,संघ परिवार, बिड़ला परिवार तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जोधपुर मुख्य शाखा के सौजन्य से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जोधपुर मुख्य,जोधपुर मारवाड़, नन्दनवन, सरस्वती नगर, रातानाडा व पावटा शाखा के समस्त दायित्वधारी तथा सदस्य उपस्थित हुए। सभा के अन्त में दो मिनट का मौन रखते हुए, उपस्थित महानुभावों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।सभा का संचालन प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. वीडी दवे ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews