जोधपुर, किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा के 132 वीं जयंती पर युवा कांग्रेस देहात के नेतृत्व में बलदेव राम मिर्धा सर्कल पर उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर व पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जोधपुर देहात के अध्यक्ष रामनिवास बुध नगर ने कहा कि किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की वजह से आज किसान अपनी जमीनों के मालिक हैं वरना किसान तो केवल कृषक थे, जमीनों के मालिक जमीदार थे उन लोगों से किसानों को जमीन दिलाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाते हुए बलदेव राम मिर्धा ने किसानों को जागरूक किया और किसानों को उनकी जमीन दिलाने का कार्य किया था। वर्तमान में मोदी सरकार सरकार किसान विरोधी कानून लाकर किसानों को पुनः गुलामी की और धकेलने का कार्य कर रही है युवा कांग्रेस इन तीनों कानूनों का विरोध करती है और किसान आंदोलन का समर्थन करती है हमेशा किसानों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए आगे रहेगी इस दौरान हकीम खान मारवाड़, इलियास मोहम्मद, मनीष बिश्नोई, अरशद खान, सूरजपाल सोलंकी, जीतू मेघवाल, पुखराज दिवराया, योगेश कच्छावा, वरुण पुरोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।