tree-plantation-by-north-western-railway-employees-union

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा वृक्षारोपण

जोधपुर,नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन जोधपुर व रेलवे बैंक द्वारा रविवार 16 अप्रेल को 51 पौधे नई लोको कालोनी हनुमान जी मन्दिर के परिसर में लगाए गए।

मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि यूनियन व बैंक के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य लगातार पिछले समय से किया जा रहा है। इसी कड़ी में यूनियन द्वारा पूर्व में लगाये गये पौधे,रेलवे ग्राउण्ड के बाहर रेलवे अस्पताल,मेडिकल कालोनी के बाहर,पीडब्ल्यूडी कालोनी,हाईकोर्ट कालोनी के पास लगाए गए पौधों की देखभाल कर टी-गार्ड लगाने का कार्य किया गया।
यूनियन द्वारा वृक्षारोपण कार्य में कालोनी के लोगों को जोड़ते हुए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारियों का भार सौंपा गया, जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया। यूनियन रेलवे बैंक द्वारा रेलवे की कालोनियों में यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत के आरोप राजनीति और द्वेषता से प्रेरित- गहलोत

मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 11 पौधे लगाने का कार्य किया जाना चाहिए ताकि हम अपने आस-पास के वातावरण को और अधिक साफ-सुथरा तथा आक्सिजनयुक्त कर सकें।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में लाल सिंह पंवार,जसराम मीणा,प्रदीप विमल, धर्मवीर,अनिल कुमार,जितेश चन्दुमामा,आई बक्स,पृथ्वी सिंह परिहार,बैंक कर्मचारी संजय अरोड़ा, बजरंग सिंह भाटी,मोहनलाल, मनोहरलाल,नरेश कुमार व्यास,मनोज लाम्बा,अरूण चौधरी,अजय कुमार, जितेन्द्र दवे,नमेन्द्र राठौड़,मनमनोहन सिंह,दुष्यन्त सोलंकी,श्याम सिंह, सुन्दर,भरत सिंह,शिव चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने बढचढ कर भाग लिया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी रखा जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews