परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने राजस्व वसूली को लेकर की समीक्षा बैठक।

जोधपुर, परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन आज जोधपुर दौरे पर है। गुरुवार को उन्होंने डिस्कॉम कार्यालय के सभागार में परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जोधपुर,उदयपुर,पाली व चित्तौड़ के परिवहन अधिकारियों ने परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव के सवालों का सामना किया। जैन ने फीडबैक लेने के बाद विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली को लेकर निर्देश देते हुए लक्ष्य को समय पर पूरा करने करने की बात कही। इस मीटिंग में परिवहन विभाग के आला अधिकारियों के अलावा फील्ड ऑफिसर भी मौजूद थे। परिवहन आयुक्त व शासन सचिव रवि जैन ने इस मौके पर कहा कि राजस्व संकलन की दृष्टि से परिवहन विभाग महत्वपूर्ण विभाग है। इसके अलावा उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिए फरवरी व मार्च महीना ही शेष रहने का हवाला देते हुए कहा कि अब हमें शेष बचे वक्त में डे-टू-डे रिपोर्टिंग करनी है। परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बहुत सजग हैं। उनका मानना है कि किसी भी एक व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बहुत संवेदनशील है हाल ही में राजस्थान में ऐसी कई घटनाएं हुई जिनमें कई परिवारों के लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा दी। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसको बड़ी संजीदगी के साथ लोगों तक यह जागरूकता लानी है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने जानमाल की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने कई तरह के नवाचार किए हैं, समय के साथ-साथ चलते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है, आगे भी कई नवाचार होते रहेंगे।

 

Similar Posts