एनसीबी ने पकड़ा 290.90 किलो गांजा

जोधपुर टीम की भरतपुर में कार्रवाई, दो गिरफ्तार

जोधपुर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने भरतपुर इलाके में एक ट्रक को पकड़ कर 290.90 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा सप्लायर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसकी अनुमानित कीमत लाखों रूपए बताई जाती है। गांजा आंध्रप्रदेश से सप्लाई के लिए आना बताया जाता है।

एसीबी के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि मुखबिरी सूचना पर भरतपुर इलाके में टीम ने एक ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली। तब ट्रक की तलाशी में 290. 90 किलो गांजा भरा मिला। इस पर इसे लाने वाले अलवर के नीमराना निवासी नरेंद्र कुमार यादव और दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रीय निदेशक चारण के अनुसार आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि यह गांजा आंध्र प्रदेश से लाया गया है। भरतपुर, अलवर और धौलपुर गांजे का हब है। यहां पर गांजे का बहुतायत से नशे के रूप में चलन है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से गांजा तस्करों का पता लगाने का प्रयास चल रहा है। बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Similar Posts