आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग दिसंबर में-राहटकर
संभागीय आयुक्त को किया सम्मानित
जोधपुर(डीडीन्यूज), आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग दिसंबर में-राहटकर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर हैं। विजया राहटकर ने पाली के बाद जोधपुर में बैठक लेकर की समीक्षा की। जोधपुर की संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह से फीडबैक लिया। जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर,बालोतरा,फलोदी,जालौर सिरोही,पाली और जोधपुर को लेकर फीडबैक लिया।
उन्होंने दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की आईपीएस,आईएएस ट्रेनिंग को लेकर किया मंथन किया।केरल और गोवा की तर्ज पर राजस्थान के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विजया राहटकर से मुलाकात की। पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण पंचारिया,विधायक अतुल भंसाली,भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने भी उनसे मुलाकात की। महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर से बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी मुलाकात की।
शिविरों में आमजन का विश्वास बदलते राजस्थान की तस्वीर-मुख्यमंत्री
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने जोधपुर की संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह का शॉल ओढ़ाकर व महिला आयोग का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। महिला आयोग अध्यक्ष ने संभागीय आयुक्त से गम्भीरता से लंबी चर्चा की।
उन्होंने दूसरे राज्यों के अनुभव शेयर करते हुए राजस्थान के संदर्भ में भी की विचार विमर्श किया। तेरे मेरे सपने के प्रोजेक्ट व पुलिस की सखी योजना पर भी हुआ मंथन किया गया।