प्रशिक्षणार्थियों ने किया फ़िल्टर हाउस का शैक्षणिक भ्रमण
स्वच्छता निरीक्षक
जोधपुर,ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट जोधपुर के स्वच्छता निरीक्षक डिप्लोमा 31वें बैच के विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा मंगलवार को पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा संचालित फ़िल्टर हाउस चौपासनी का शैक्षणिक भ्रमण क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल के निर्देश पर करवाया गया।
प्राचार्य डॉ.एमएम पुरोहित और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सहायक अभियन्ता चारु जोशी के नेतृत्व में फिल्टर हाउस की सम्पूर्ण क्रियाविधि की जानकारी दी गई।
कोर्स कोर्डिनेटर तमन्ना चौहान ने बताया की कोर्स के पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों द्वारा जल वितरण की दैनिक कार्य प्रणाली,जल को किस प्रकार फ़िल्टर किया जाता है व जल का रखरखाव, जल निस्तारण,जल प्रबंधन,जल संग्रहण व पानी शुद्ध करने का ट्रांसप्लांट के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
ये भी पढ़ें- कट्टर ईमानदारों का बौराना बौखलाना
विशेषज्ञों व समस्त कर्मचारियों द्वारा फ़िल्टर हाउस में अशुद्ध जल को शुद्ध करने की पूर्णविधि के बारे में जानकारी दी गई। जूनियर फिल्टर अटेंडेंट सुरेंद्र सांखला व समस्त अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण जलप्रबन्धन कार्य प्रणाली को विस्तार में समझाया गया तथा बाद में विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया गया।विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ जानकारी प्राप्त करते हुए जिज्ञासाओं का समाधान किया। अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों व जल को शुद्ध करने का ज्ञान विशेषज्ञों व समस्त कर्मचारियों द्वारा अध्ययन करवाया गया तथा वहां उपस्थित फ़िल्टर हाउस अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया गया।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेन्ट के बलदेव नगर स्थित जोधपुर केंद्र द्वारा संचालित स्वच्छता निरीक्षक डिप्लोमा कोर्स में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें स्वच्छता से सम्बन्धित एवं जल निस्तारण गतिविधियां मुख्य हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews