बेसिक एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स का प्रशिक्षण दिया

जोधपुर,बेसिक एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स का प्रशिक्षण दिया। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम (नेशनल रिससिटेशन प्रोग्राम)पहला गोल्डन मिनट प्रोजेक्ट के उम्मेद अस्पताल में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के तत्वावधान में ‘‘बेसिक एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स का आयोजन सोमवार किया गया।

संचालन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रघुनाथ बारूपाल,लीड इन्स्ट्रक्टर एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विष्णु गोयल,डॉ विकास कटेवा,डॉ श्यामा चौधरी तथा डॉ कपिल राहेजा ने बताया कि नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम (एनआरपी) अत्यधिक महत्वपूर्ण है। नवजात शिशु के जन्म के पहले मिनट में किए गए उपाय उसके जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद कुंभ संयोजनम के लिए किया भूमि पूजन

विभागाध्यक्ष एवं जोनल कोर्डिनेटर बेसिक एनआरपी प्रोवाईडर कोर्स डॉ राकेश जोरा ने बताया कि इस कोर्स से 90 प्रतिशत नवजात शिशुओं को बर्थ एसप्रिक्सिया से बचााया जा सकता है। इस कोर्स में जीत कॉलेज के 40 प्रतिभागी डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया।