Doordrishti News Logo

उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए ट्रेन मैनेजर त्रिपाठी सम्मनित

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर विकास कुमार त्रिपाठी को उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सम्मानित किया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा ने बताया कि त्रिपाठी ने अपनी ड्यूटी पर सतर्क रहते हुए गत चार सितंबर को समदड़ी-लूणी रेल खंड पर चलती मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग पर गाड़ी रुकवाकर लोको पायलट की मदद से तत्परता से काबू पाया। त्रिपाठी ने ड्यूटी पर सतर्क रहते हुए न केवल हादसा होने से बचाया बल्कि अन्य गाड़ियों के संचालन में अनावश्यक विलंब भी नहीं होने दिया।

मंगलवार को डीआरएम ऑफिस में पांडेय ने त्रिपाठी को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी चारण व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा भी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews