लोकतांत्रित संस्थाओं पर ताला लगाना कांग्रेस की परम्परा – भाजपा

जोधपुर, नगर निगम दक्षिण में महापौर के कक्ष में कांग्रेस पार्षदों द्वारा ताला लगा कर कार्य को बाधित करने के कृत्य की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, पूर्व उप महापौर देवेन्द्र सालेचा, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल एवं डा. करणीसिंह खींची ने कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस हताशा निराशा व असहिष्णुता में अलोकतांत्रिक व अराजकता पर ऊतर चुकी है। कांग्रेस का आज तक का इतिहास रहा है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं पर ताला लगाकर लोकतंत्र को ही कठघरे में खड़े करना और देश की जनता आपातकाल में जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई थी देश की जनता यह सब देख चुकी है और इसका करारा जवाब भी दे चुकी है, कांग्रेस अपनी परम्परा के अनुसार जोधपुर में भी लोकतांत्रित संस्थाओं पर अनुचित कब्जा करने का कुत्सित षडय़ंत्र रच रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के अदूरदर्शी व राजनैतिक गुणा भाग के आधार पर जोधपुर को दो निगमों में बांटने से जो स्थिति तथा उससे उत्पन्न अव्यवस्था से जनता का ध्यान भटकाने के लिये निम्न स्तरीय हथकंडों पर ऊतर चुकी है जो निन्दनीय है। सुविधा की राजनीति की आदी कांग्रेस दक्षिण में महापौर कक्ष पर कब्जा करने की नियत से ऐसे निम्न स्तरीय कृत्य कर रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद के उस वक्तव्य की कांग्रेस फाईव स्टार कल्चर के चलते जनता से कट चुकी है, को सिद्ध करती प्रतीत हो रही है। कांग्रेस को जनता की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है उसे तो निगम के नये परिसर को कब्जाने की चिंता है और महापौर के कक्ष में ताला लगाने का यह अलोकतांतिक कृत्य उसी की परिणीति है। परन्तु भाजपा इन सबसे उलट जन समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत दिलाने को प्रतिबद्ध है तथा कांग्रेस की इन ओछी हरकतों से वो न अपने लक्ष्य से भटकेगी न ही डिगेगी। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को सलाह दी है कि वो जनमत का सम्मान करें व सहयोग तथा समन्वय से जोधपुर की जनता की समस्याओं के निराकरण को आगे आएं  न कि कमरों व सुविधाओं की प्राप्ति के लिये राजनैतिक नौटंकी करें।

Similar Posts