क्रेडिट सोसायटी के धोखाधड़ी का टॉप टेन में वांटेड गिरफ्तार

जोधपुर,क्रेडिट सोसायटी के धोखाधड़ी का टॉप टेन में वांटेड गिरफ्तार। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने क्रेडिट सोसायटी की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक वांटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी टॉप टेन अपराधी में शामिल रखा गया था। पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है।

इसे भी पढ़ें – शराब पीकर वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालकों पर कार्रवाई

एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि प्रतापनगर थानाधिकारी मुकेश कुमार मय टीम द्वारा धोखा धड़ी में वांछित टॉप-10 आरोपी संतोष कुमार जोशी को गिरफतार किया गया। 6 जुलाई 2019 को प्रार्थी सीताराम वर्मा पुत्र रामकिशन निवासी नादड़ी बनाड़ रोड ने नवजीवन मल्टी स्टेट क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी जोधपुर न्यू कोहिनुर सिनेमा के सामने कम्पनी से मासिक आय़ योजना में रुपये जमा करवा गए थे जो मई 2019 से नवजीवन क्रेडिट कम्पनी अचानक बन्द हो गई थी।

राजस्थान व गुजरात में नवजीवन मल्टी स्टेट क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के द्वारा निवेशकों के जमा रुपयों की धोखाधड़ी के क्रम में एसओजी द्वारा भी प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी गिरधर सिंह को गिरफ्तार किया तथा संलिप्त आरोपी संतोष कुमार जोशी जो वांछित था।

आरोपी के घर से पता करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी संतोष कुमार को नवजीवन मल्टी स्टेट क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के प्रकरण में ईडी द्वारा गिरफतार करने की सूचना प्राप्त कर ग्राम पोस्ट जैसिंधर, तहसील गडरा रोड बाड़मेर हाल रॉय कॉलोनी बाड़मेर निवासी संतोष कुमार जोशी पुत्र भगवानदास जोशी निवासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम में एएसआई मदन सिंह,हैडकांस्टेबल पूराराम,कांस्टेबल देवेंद्र एवं भरत शामिल थे।