top-ten-accused-of-fake-note-arrested

नकली नोट का वांछित टॉप टेन अभियुक्त गिरफ्तार

चार लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके

जोधपुर,शहर की सरदारपुरा पुलिस ने नकली नोट के एक प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहे टॉप टेन में शामिल अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया है। इसमें चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने अब तक 6800 रूपए नकली बरामद किए हैं।

सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि गत वर्ष अप्रेल मेें माता का थान पुलिस थाने के एएसआई भागूराम ने नकली नोट के साथ चांदेलाव निवासी कैलाश पुत्र कोजाराम को पकड़ा था। बाद में मामला नोडल थाना सरदारपुरा थाने पहुंचा। इस पर पुलिस ने तफ्तीश कर तीन और अभियुक्तों आगोलाई बालेसर निवासी अशोक पुत्र बाबूलाल प्रजापत, विष्णु नगर दुगर निवासी अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई और तुलेसर पुरोहितान निवासी नारायणराम पुत्र खींयाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया था।

इन सभी अभियुक्तों से पुलिस ने 6800 के जाली नोट बरामद किए थे। मगर प्रकरण में फरार चल रहे टॉप टेन में शामिल वांछित अभियुक्त मेघवालों का मोहल्ला तलिया आगोलाई बालेसर निवासी देवाराम पुुत्र रामचंद्र मेघवाल को आज पुलिस की एक टीम एसआई सलीम मोहम्मद,कांस्टेबल कैलाश राजपुरोहित, राजाराम ने गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews