seven-day-cricket-tournament-ends

सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

विजेताओं को किया पुरस्कृत

जोधपुर,कौम निवारगर युवा विकास समिति का सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार रात्रि निवारगर मोहल्ला में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विजेता, उपविजेता,बेस्ट खिलाड़ी,बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- एनसीसी बी व सी सर्टिफिटेक वितरण समारोह का आयोजित

रऊफ शेख ने बताया कि कौम निवारगर युवा विकास समिति द्वारा सात दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच शुक्रवार 19 मई को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टीम एनसीबी क्लब व किसी का भाई किसी की जान क्लब बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें किसी का भाई किसी की जान टीम ने पहली पारी खेलते हुए 6 ओवर में 65 रन बनाकर पांच विकेट गंवाए। दूसरी पारी एनसीबी क्लब टीम ने खेलते हुए 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 68 रन बनाए। इस तरह से एनसीबी क्लब ने किसी का भाई किसी की जान टीम को 3 रनों से हराकर इस क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच जीता व कप अपने नाम कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर शुक्रवार रात्रि 9 बजे निवारगर मोहल्ला में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज के मोजिज लोगों, विजेता व उपविजेता टीम,बेस्ट खिलाड़ी,बेस्ट बॉलर को ट्राफी दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews