22 हजार की नगदी के साथ तंबाकू उत्पाद चोरी

आखलिया चौराहा पर देर रात पान की दुकान में सेंध

जोधपुर, शहर के व्यस्ततम एरिया आखलिया चौराहा के समीप रात साढ़े बाहर से एक बजे के बीच एक पान की दुकान में सेंध लगाकर शातिर नकबजन 22 हजार रूपए और तंबाकू उत्पाद चोरी कर गया। सीसीटीवी फुटेज में नकबजन का चेहरा साफतौर पर नजर आया है। पुलिस उसे अब तलाशने में लगी है। आज सुबह सूचना मिलने पर देवनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

पुलिस ने बताया कि रातानाडा इलाके में रहने वाले राजेश जैन की एक पान की दुकान आखलिया चौराहा के पास में है। रात साढ़े 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात दुकान के पिछवाड़े से सेंध लगाकर गया। दुकान के गल्ले का आराम से संभाला और 22 हजार की नगदी के साथ तंबाकू उत्पाद चोरी कर गया। सुबह जब दुकानदार राजेश जैन वहां पहुंचा तो दुकान का शटर भी मुड़ा हुअ दिखा। अंदर जाने पर सामान अस्तव्यस्त नजर आने पर चोरी का पता लगा। इस पर देवनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सुबह मौका मुआयना किया। अब शातिर की पहचान के साथ उसे पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews