threw-an-object-tied-in-white-cloth-on-the-youth-a-fatal-attack-on-biting

सफेद कपड़े में बंधी वस्तु युवकों पर फेेंकी,टोकने पर जानलेवा हमला

जोधपुर,श्हर की अंदरूनी क्षेत्र बागर चौक में गुरुवार की रात को दो युवकों पर कुछ अन्य युवकों ने सफेद कपड़े से बंधी कोई वस्तु फेंक दी। जिसको लेकर टोकने पर बाद में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एक युवक का सिर फट गया। घटना में घायल युवक के पिता की तरफ से हत्या प्रयास में रिपोर्ट दी गई है। घायल का मथुरादास माथुर अस्पताल मेें उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद के तीन शातिर नकबजन पकड़े 

सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि बतासागर जसवंत थड़े की घाटी निवासी महेंद्र सिंह पुत्र भंवरसिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका पुत्र भरत और उसका साथी साहिल मेहरा गुरुवार की रात को बागर चौक से निकल रहे थे। तब क्षेत्र के रहने वाले रोहित,संजय,पंकज,हनी,भानू आदि ने जानलेवा हमला किया। रिपोर्ट में बताया कि रोहित आदि के द्वारा उसके पुत्र भरत एवं साहिल पर सफेद कपड़े में बंधी कोई वस्तु फेंक दी गई। जिसको लेकर टोकने पर इन लोगों ने झगड़ा करने के साथ क्लिप,चाकू आदि से हमला किया। जिससे उसके पुत्र भरत के सिर गर्दन पर गंभीर चोटें लगी। घायल का उपचार जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews