relatives-brought-from-mumbai-to-jodhpur-due-to-scorching-fire-died

आग से झुलसने पर मुंबई से जोधपुर लेकर आए परिजन,मौत

जोधपुर,मुंबई में रह कर मजदूरी करने वाला युवक खाना बनाते आग से झुलस गया था। परिजन उसे उपचार के लिए जोधपुर लाए और एमजीएच के बर्न यूनिट में दाखिल करवाया। मगर उसकी शनिवार की सुबह उपचार के बीच मौत हो गई। अब जिले की भोजासर पुलिस ने इस बारे में मर्ग दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- सूने मकान से 20 लाख के जेवर व 1.50 लाख की नगदी चोरी

भोजासर पुलिस ने बताया कि सांई नगर भींयासर निवासी गोरधनराम पुत्र बन्नाराम विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका भतीजा सुरेशचन्द्र (32) पुत्र चैनाराम विश्नोई जो मुंंबई में रहता और मजदूरी करता था। वह 18 मार्च को मुंबई में घर पर खाना बनाते समय गैंस टंकी से लगी आग से झुलस गया था। जिसको परिजन बाद में जोधपुर लेकर आए और एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया। मगर उसकी अब मौत हो गई। भोजासर पुलिस ने घटना में मर्ग की कार्रवाई की है। शव को बाद कार्रवाई परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews