भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए तीन पटवारियों को किया सेवा से पदच्युत

जिला कलक्टर (भूअ) जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने किया आदेश जारी

जोधपुर,भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए तीन पटवारियों को किया सेवा से पदच्युत।जिला कलक्टर (भूअ) जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर तीन पटवारियों को राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 19(1) के अनुसरण में राज्य सेवा से पदच्युत कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन रिपेयर एवं सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न 

आदेश के तहत सुनील कुमार पुत्र शुभकरण तत्कालीन पटवारी पटवार मंडल रामपुरा भाटियान तहसील तिंवरी हाल निलंबित पटवारी मुख्यालय तहसील ओसियां,सुनीता पु़त्री पूनाराम विश्नाई तत्कालीन पटवारी पटवार मंडल मंडला कला तहसील लोहावट हाल पटवारी तहसील देचू,केवलराम पु़त्र बुद्धाराम तत्कालीन पटवारी पटवार मंडल सतलाना तहसील लूणी हाल पटवारी तहसील भोपालगढ़ को उनके विरूद्ध न्यायालय विचारधीन प्रकरण में दोषी पाये जाने के कारण लोक सेवा में आगे रखा जाना अवांछनीय माना है।आदेशानुसार तीनों पटवारियों को 11 सितंबर, 2023 को राज्य सेवा से पदच्युत किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews