जिला मुक्केबाजी संघ के चुनाव संपन्न
पीएस भाटी अध्यक्ष व सचिव पीएस शेखावत फिर निर्वाचित हुए
जोधपुर,जिला मुक्केबाजी संघ के चुनाव संपन्न। जिला मुक्केबाजी संघ के चुनाव गुरुवार को गुलाब सागर स्थित उम्मेद सीनियर सैकंडरी स्कूल में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी संतु सिंह व पर्यवेक्षक राजस्थान मुक्केबाजी संघ के सचिव नरेंद्र निर्वाण की मौजूदगी में पीएस भाटी को जिला संघ का अध्यक्ष व पीएस शेखावत फिर से सचिव पद पर निर्वाचित हुए।
यह भी पढ़ें – सेवानिवृत एएसआई के मकान में 17.50 लाख की नगदी चोरी
सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर रूपेश पंवार, मूलसिंह पंवार व नवीन बारासा नियुक्त हुए। संयुक्त स चिव पद पर विकास आर्य,महेश आर्य,राजेश गोदारा व कोषाध्यक्ष पद पर उम्मेद सिंह आर्य निर्वाचित हुए। जिला ओलंपिक संघ के पुष्पेंद्र सिंह पंवार ने सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराए।
जिला मुक्केबाजी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन होने पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुनील बारासा,ओलंपिक संघ के सचिव टीके सिंह,वरिष्ठ आर्य समाजी नारायण सिंह आर्य,भंवरलाल आर्य,जितेंद्र सिंह,शिव प्रकाश सोनी,चांदमल शर्मा,एडवाेकेट करनी सिंह पंवार ने पदाधिकारियों को बधाई दी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews