दिल्ली जाने वाली तीन प्रमुख ट्रेनें आज रीशेड्यूल रहेगी
- मंडोर सुपरफास्ट सहित तीन ट्रेनें देरी से होगी रवाना
- दिल्ली मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा
जोधपुर(डीडीन्यूज),दिल्ली जाने वाली तीन प्रमुख ट्रेनें आज रीशेड्यूल रहेगी। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर तकनीकी कार्यों के चलते जोधपुर मंडल से दिल्ली की ओर जाने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिसमें मंडोर सुपरफास्ट भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें – श्रीरामदरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली मंडल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेल खंड के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्यों के कारण 17 अप्रेल को ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने की वजह से दिल्ली जाने वाली तीन ट्रेनों का 16 अप्रेल को संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। जिसके तहत उपरोक्त ट्रेनें रीशेड्यूल रहेगी।
उन्होंने बताया कि इन कारणों से कारण ट्रेन 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट बुधवार को जोधपुर से अपने निर्धारित समय सायं 6.30 बजे से 2 घंटे 40 मिनट, ट्रेन 22996,जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय रात्रि 8.30 बजे से 1 घंटा 50 मिनट तथा ट्रेन 12324,बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट बाड़मेर से अपने निर्धारित समय शाम 4.45 बजे से एक घंटा देरी से प्रस्थान करेगी।
रानीखेत एक्सप्रेस आने में रहेगी रेगुलेट
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 16 अप्रेल को काठगोदाम से रवाना होगी वह दिल्ली कैंट-इच्छापुरी रेलवे स्टेशनों के बीच 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।