तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को

जोधपुर(डीडीन्यूज),तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर अजय शर्मा के निर्देशन में वर्ष 2025 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 13 सितंबर को जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव राकेश रामावत ने बताया कि चिन्हित प्रकरणों के निस्तारण हेतु कुल 8 बैंचों का गठन किया गया है। इनमें से 6 बैंच लंबित प्रकरणों की सुनवाई हेतु गठित की गई हैं।

गठित बैंचों का विवरण
श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय से संबंधित प्रकरण-बैंच का गठन किया गया है,जिसकी अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह नागर,पीठासीन अधिकारी श्रम व औद्योगिक न्यायालय,जोधपुर करेंगे।

-पारिवारिक एवं वाणिज्यिक न्यायालय से संबंधित प्रकरण-1 बैंच गठित की गई है,जिसकी अध्यक्षता सतीश चन्द्र गोदारा,पीठासीन अधिकारी पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 जोधपुर महानगर करेंगे।

-राजस्व न्यायालय प्रकरण- 01 बैंच गठित की गई है,जिसमें सिद्धेश्वर पुरी (सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश संवर्ग) न्यायिक अधिकारी सदस्य तथा जवाहर चौधरी (एडीएम प्रथम, जोधपुर) राजस्व अधिकारी सदस्य होंगे।

-स्थायी लोक अदालत,उपभोक्ता मंच व प्रि-लिटिगेशन प्रकरण : 01 बैंच गठित की गई है,जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रामावत करेंगे।

निस्तारित होने वाले प्रकरण
राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इनमें:-
• फौजदारी प्रकरण
• धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण
• धन वसूली,एमएसीटी,श्रम एवं नियोजन विवाद,कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम से जुड़े प्रकरण
• बिजली,पानी एवं अन्य बिल भुगतान संबंधी प्रकरण (अशमनीय मामलों को छोड़कर)
• पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर)
• भूमि अधिग्रहण,राजस्व संबंधी मामले,पैमाइश एवं डिवीजन ऑफ होल्डिंग
• वाणिज्यिक विवाद,बैंक विवाद, सहकारिता विवाद
• परिवहन,स्थानीय निकाय,रियल एस्टेट,रेलवे क्लेम्स व कर संबंधी विवाद
• उपभोक्ता एवं सेवा प्रदाता विवाद
• सिविल प्रकरण (किरायेदारी, बंटवारा,सुखाधिकार,निषेधाज्ञा, क्षतिपूर्ति,विनिर्दिष्ट पालन दावे)
• अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण जो अधिकरणों/आयोगों/मंचों/प्राधिकारियों के समक्ष लंबित हों—शामिल होंगे।

आमजन से अपील
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जोधपुर महानगर के सचिव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जिनके भी प्रकरण इन विषयों से संबंधित हैं वे शनिवार 13 सितंबर को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर आपसी समझाइश व लोक अदालत की भावना से अपने विवादों का निस्तारण करवा सकते हैं। इससे न केवल समय और खर्च की बचत होगी,बल्कि न्यायालयों में लंबित मामलों का बोझ भी कम होगा।

मूलक अदालत का सार- न किसी की जीत,न किसी की हार।

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025