thieves-took-away-silver-worth-lakhs-by-removing-the-skylight-of-the-jewelery-shop

ज्वैलरी शॉप का रोशनदान हटाकर चोर लाखों की चांदी ले गए

  • सुबह दुकानदार पहुंचा तो दुकान साफ मिली
  • पुलिस ने किया मौका मुआयना

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र में रात को अज्ञात चोर एक ज्वैलरी शॉप में सेंध मार गए। आज सुबह दुकानदार पहुंचा तो घटना का पता लगा। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। दुकान के ताले नहीं तोड़े गए बल्कि रोशनदान की खिडक़ी हटाकर वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान से लाखों की चांदी चोरी होना सामने आया है। आशंका है कि इसमें किसी बच्चे का सहारा लिया गया है। रोशनदान खिडक़ी में बच्चे के निकलने जितनी जगह देखी जा सकती है। फिलहाल पुलिस मौका मुआयना के साथ तफ्तीश में जुटी है।

खांडाफलसा थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि मोची मार्केट में श्रीकुबेर ज्वैलर्स है। रात को दुकान मालिक राजेंद्र सोनी दुकान बंद कर घर चला गया था। दुकान में चांदी का काम होता है। आज सुबह लौटा और दुकान के ताले खोले। अंदर प्रवेश करने पर उसका सिर ठनक गया। दुकान में रखे चांदी के गहने और चांदी गायब मिली। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने रात में दुकान में लगे रोशनदान की खिडक़ी को हटाकर उसमें प्रवेश किया है। आशंका है कि इसमें किसी बच्चे का हाथ हो सकता है। फिलहाल जांच के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews