कंप्यूटर प्रशिक्षण महाविद्यालय में चोरों ने सैंध लगाकर एक साथ 25 सेट चुराए

सूनी जगह पर है प्रशिक्षण महाविद्यालय

जोधपुर, निकटवर्ती मथानिया के गगाड़ी-तिंवरी रोड पर कंप्यूटर प्रशिक्षण महाविद्यालय में अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से एक साथ 25 कंप्यूटर सेट चुरा कर ले गए। कंप्यूटर के साथ सीपीयू भी थे। इसमें एक बड़ा गिरोह हो सकता है। एक साथ इतनी मात्रा में कंप्यूटर सेट चोरी होना भी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। इसके लिए बड़े वाहन को प्रयुक्त किया गया होगा ऐसा पुलिस का अनुमान है। फिलहाल मथानिया पुलिस ने प्राचार्य की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

मथानिया थाने के सबइंस्पेक्टर राजूराम ने बताया कि तिंवरी कस्बे में रहने वाले हड़मानराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे तिंवरी गगाड़ी रोड पर स्थित महिपाल शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य हैं। 18 अक्टूबर को महाविद्यालय बंद कर चले गए। 19 को रविवार का अवकाश था। इस पर 20 अक्टूबर को वे महाविद्यालय पहुंचे तब एक कमरे में लगे 25 कंप्यूटर सेट गायब मिले। यह सब देख उनका माथा ठनक गया। शातिर चोरों ने एक साथ इतने सारे सेट चुरा लिए। एसआई राजूराम के अनुसार चोरों ने कंप्यूटर सेट को चुराने के लिए किसी बड़े वाहन को प्रयुक्त किया है। मौके पर किसी बड़े वाहन के पहियों के निशान आदि नहीं मिले हैं। महाविद्यालय भी सूने स्थान पर है। फिलहाल चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews