Doordrishti News Logo

विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियां

जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियां। शहर में अलग अलग स्थानों पर हुई चोरियों के प्रकरण संबंधित थाने में दर्ज कराए गए। पुलिस ने प्रकरण पर अब तफ्तीश आरंभ की है।

भगत की कोठी विस्तार योजना में रहने वाली कुसुमलता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 9 सितम्बर को उसके घर से इनवर्टर,गैस सिलेण्डर तथा कीमती सामान चोरी हो गया। भगत की कोठी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

दूसरी तरफ बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता हेमन्त सोनी ने पुलिस को बताया कि दईकड़ा गांव में बने रहे 33/11 केवी के जीएसएस साइट पर रखे बिजली के तार और उपकरण चोरी हो गए। चोरी की घटना 23 जुलाई के आस पास हुई।
बनाड़ पुलिस ने जांच आरंभ की है।

फर्नीचर कारोबारी की सड़क हादसे में मौत

मंडोर पुलिस के अनुसार एक निजी मोबाइल कंपनी के सुरक्षा इंचार्ज रामदेव नगर बीजेएस निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र गजे सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि नौ मील मंडोर क्षेत्र में लगे मोबाइल टॉवर से बैटरियां अज्ञात शख्स चुराकर ले गया। इधर नारवा चारणान निवासी सवाई सिंह पुत्र रेवतदान ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि हाथियों की बावड़ी क्षेत्र में लगे मोबाइल टॉवर बैटरियां कोई चुरा ले गया।