मसूरिया मार्केट दुकान में चोरी,दो नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),मसूरिया मार्केट दुकान में चोरी,दो नकबजन गिरफ्तार। शहर के मसूूरिया स्थित आजाद हिन्द मार्केट में एक दुकान में रात के समय में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान के गल्ले से नगदी चोरी कर ले गए। दुकानदार ने देवनगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अब दो नकबजनों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – जीवन के अंतिम क्षण तक राष्ट्र संगठित का भाव मन में रहा-विजयानंद

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पवन विहार बिड़ला स्कूल के सामने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मुरधीधर पुत्र लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनकी मसूरिया स्थित आजाद हिन्द मार्केट में दुकान है। रात के समय मेें अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र प्रवेश किया और नगदी चोरी कर ले गए।

चोरों का पता लगाने के लिए एएसआई हीरालाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अब चोरी के आरोप में मसूरिया नट बस्ती निवासी अनिल नट और सुनील नट को गिरफ्तार किया है।

हर खबर को तुरंत पढ़ने के लिए घंटी के निशान पर क्लिक कीजिए