चार कमरों के पांच ताले टूटे,दो घरों में एक साथ लगी सैंध
चोर लाखों जेवरात,नगदी ले गए
जोधपुर,चार कमरों के पांच ताले टूटे,दो घरों में एक साथ लगी सैंध। शहर के निकट बनाड़ स्थित खोखरिया के आदर्श नगर में एक साथ दो घरों में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ले गए। चार कमरों में पांच ताले टूटे है।
इसे भी पढ़ें – डॉक्टर के मकान में संदिग्ध हालात में चोरी,10-12 तोला सोना और 25 हजार की नगदी पार
पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बारे में दो अलग अलग प्रकरण पुलिस में दर्ज कराए गए है।बनाड़ पुलिस ने बताया कि खोखरिया स्थित आदर्श नगर में रहने वाली शालिनी जैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 10 दिसम्बर की शाम को उसके पड़ौसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े है।
इस पर बाद में उसका पुत्र हॉस्टल से लौटा और वहां की वीडियोग्राफी कर बताया। रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने घर में चार कमरों के पांच ताले तोड़े है। सारा सामान बिखरने के बाद वहां से सोने चांदी के आभूषण और 60 हजार की नगदी ले गए। चोर घर से सोने का मंगलसूत्र,इयररिंग,मोती की इयररिंग,पेडेंट,चेन,चूडिय़ों के साथ चांदी की चार गिलास,छह कटोरियां,पूजा के मंदिर से भगवान गणेश की मूर्ति,20-25 चांदी के सिक्कें,बच्चों के छड़े और 10, 20, 50 एवं 100 रूपयों की गड्डियां जोकि तकरीबन 60 हजार रुपए है वह सब ले गए।
पास में ही शुभम पुत्र सुरेंद्र सिंह सैन का मकान भी है,जहां पर भी चोरों ने सैंध लगाई है। यहां से काफी सामान चुराया गया। शुभम की तरफ से भी बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई। मामले में जांच एएसआई सुभाष की तरफ से की जा रही है।