जुआ खेल रहे युवक पुलिस को देख दीवार फांद कर भागे लाखों का हिसाब लिखी डायरियां मिली
- कारोबार चलाने वाला नामजद
- तीन गाड़ियां जब्त
- चकरी,फोटो स्केनर,मोबाइल और ताश के पत्ते इत्यादि बरामद
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।जुआ खेल रहे युवक पुलिस को देख दीवार फांद कर भागे लाखों का हिसाब लिखीं डायरियां मिली। शहर की महामंदिर पुलिस ने रामदेव नगर स्थित निजी बैंक के पीछे एक बाड़े में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना पर रेड दी। पुलिस को आता देख तीन चार लोग दीवार फांद कर भाग निकले।
इसे भी पढ़िए – साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन
बाद में बाड़े पर पहुंची पुलिस को वहां जुए का अड्डा चलने की जानकारी मिली। मौका स्थल पर तीन बाइक,फोटो स्केनर,चकरी, लाखों का हिसाब किताब लिखी डायरियां इत्यादि मिले। जो व्यक्ति यह कारोबार चला रहा था वह भी भाग गया। उसे नामजद किया गया है और अब तलाश की जा रही है।
महामंदिर थाने के एसआई गोविंदसिंह ने बताया कि थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि रामदेव नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के पीछे एक बाड़े में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इस पर पुलिस की टीम एसीपी पूर्व हेमंत कलाल, थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा,एसआई गोविंदसिंह मय जाब्ते के वहां पर पहुंची।
तब पुलिस को आता देखकर बाड़े की दीवार फांद कर तीन चार लोग वहां से भाग गए। एसआई गोविंद सिंह के अनुसार पुलिस ने बाड़े दविश दी और वहां पर जुए का अड्डा चलने का पता लगा। पुलिस ने मौका स्थल से चकरी,ताश के बिखरे पत्ते, फोटो स्केनर, लाखों का हिसाब किताब लिखी डायरियां आदि सामग्री को जब्त किया।
बाड़े में तीन बाइक भी खड़ी थी जिसे पुलिस ने यातायात नियमों में सीज किया। दीवार फांद कर भागने वालों में एक की पहचान रामदेव कॉलोनी महामंदिर निवासी विक्की नागौरा पुत्र बद्रीलाल कलाल के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है।