युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान।शहर के निकट जालेली फौजदारा गांव में एक युवक ने अपने घर में फँदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पिता ने इस बारे में बनाड़ थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी।

इसे भी पढ़ें – पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाया फंदा

बनाड़ पुलिस ने बताया कि जालेली फौजदारा निवासी श्यामलाल विश्रोई पुत्र अमराराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पुत्र 20 वर्षीय राहुल ने घर में फंदा लगा लिया। पता चलने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया।

हार्दिक बधाई के विज्ञापनों में विशेष छूट चल रही है,इस का फायदा उठा कर आप भी यहां अपने,मित्रों, परिचितों,सगे-संबंधियों को बधाई दे सकते हैं। संपर्क:-9414135588