दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज बुधवार से

आर्य समाज रातानाडा का 140 वां वार्षिकोत्सव

जोधपुर,आर्य समाज रातानाडा का 140 वां वार्षिकोत्सव के मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार 31 मई को किया जाएगा। मन्त्री ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती के जोधपुर आगमन की स्मृति में हर वर्ष मई के अन्तिम सप्ताह में यह कार्यक्रम किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 मई व 1 जून दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रो से आर्य समाजों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगें।

पढ़िए पूरी कहानी क्या थी- वृद्धा की हत्या कर चेहरा नोच कर खाने वाले युवक की मौत

मन्त्री ने बताया कि 31 मई को सर्वप्रथम विजय सिंह भाटी प्रधान आर्य समाज जोधपुर रातानाडा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रात: 8:15 बजे यज्ञ का आयोजन होगा जिसमे धारना जी कन्या गुरुकुल प्रहलादपुर कासगंज एवं प्रो.रामनारायण शास्त्री राजकीय महा.सिरोही ब्रह्मा रहेगें। वयोवृद्ध स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती के व्यक्तित्व पर विशेष व्याख्यान दिया जाएगा। पं.भूपेन्द्र सिंह व केशव सिंह के मधुर स्वर में भजनों से उपदेश दिया जाएगा।

आप दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews