घोड़ों का चौक ज्वैलरी मार्केट में 70 लाख के जेवर चोरी
-व्यापारियों ने किया बाजार बंद
-पहले रैकी फिर रात तीन बजे आता दिखा एक मात्र चोर
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम
जोधपुर,शहर के भीतरी क्षेत्र घोड़ों का चौक स्थित ज्वैलरी मार्केट में आधी रात को चोरी हो गई। रात साढ़े दस बजे एक चोर रैकी करने आता है फिर रात तीन बजे के आस पास वह मार्केट में लगे चैनल गेट को खोलकर प्रवेश करता है। उसकी यह कारस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो दुकानों के शटर के कुंडे तोडक़र प्रवेश कर वहां से सवा किलो सोने के जेवरात लेकर निकल जाता है। फिर उसी चैनल गेट को खोलकर बाहर आता है। सुबह दुकानों में सेंध का पता लगने पर व्यापारियों में खलबली मच गई। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर डाले और दोपहर तक नहीं खोले।
पढ़िए पूरी कहानी क्या थी मामला- वृद्धा की हत्या कर चेहरा नोच कर खाने वाले युवक की मौत
इधर सूचना के साथ ही पुलिस के आला अफसर वहां पहुंचे और मौका मुआयना किया। दुकानों से तकरीबन 60-70 लाख का माल उड़ाया गया है। इस बारे में दोपहर तक पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया। किसी जानकार के हाथ होने से पुलिस ने इंकार नहीं किया है। फुटेज से नकबजन की पहचान की जा रही है।
सदर बाजार थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि घोड़ों का चौक में सीता सदन मार्केट है। यहां पर ज्वैलरी की काफी सारी दुकानें लगी हुई है। घटनाक्रम के अनुसार रात साढ़े दस बजे के आस पास एक युवक वहां मार्केट के आस पास रैकी करते दिखा है। फिर वह रात तीन बजे के आस पास लौटता है और मार्केट में लगे सीता सदन के चैनल गेट के ताले को खोलकर प्रवेश करता है और गेट पर फिर से ताला लगा देता है। इसके बाद वह युवक मार्केट की दुकानों को जांचने के बाद संभवत: उसे पहले पता होता है कि यहां पर माल ज्यादा है उन्हीं दुकानों के कुंडे खोल कर अंदर प्रवेश करता है।
यह भी पढ़ें- शास्त्रीनगर में युवक के पास मिली एमडी ड्रग
थानाधिकारी हनुमानसिंह के अनुसार नकबजन युवक नवरतन सोनी और पुरूषोत्तम सोनी जिनकी दुकानें आमने सामने है वहां पर सेंध लगाता है। नवरतन सोनी की दुकान से 60-70 ग्राम सोना और पुरूषोत्तम सोनी की दुकान से एक किलो के आसपास सोना चोरी हुआ है। नवरतन सोनी भास्कर चौराहा रातानाडा का रहने वाला है जबकि पुरूषोत्तम सोनी शंकरनगर पाल रोड पर रहता है। इनकी तरफ से सदर बाजार थाने में प्राथमिकी दी गई है।
व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान
इस घटना को लेकर व्यापारियों में एक बारगी रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने अपने प्रतिष्ठान दोपहर तक नहीं खोले। इधर सूचना के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेजों की बारिकी से जांच की। चोर की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।
जानकार का हाथ होने का भी संदेह
जिस प्रकार से चोरी करने आए युवक ने सीता सदन मार्केट के चैनल गेट को खोला फिर गेट पर ताला लगाकर अंदर प्रवेश किया तो उससे यही प्रतीत हो रहा है कि इसमें किसी जानकार का हाथ होने का पूर्ण संदेह है। फिलहाल पुलिस की तरफ से आगे की जांच की जा रही है।
एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews