जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्‍थान और पश्चिम बंगाल में बढ़ते अपराध तथा अराजकता पर कहा कि दोनों जगह सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है। पश्चिम बंगाल में भय, भूख और भ्रष्‍टाचार की राजनीति चलने के साथ सिंडीकेट व क्‍लब की जबरन वसूली से पीड़ित जनता में परिवर्तन की आंधी से भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। अपराधों की राजधानी बनते राजस्‍थान में यह रोग सिर्फ तबादलों से समाप्‍त नहीं होगा। शेखावत बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट में मीडिया के साथ अनौपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले पांच साल के दौरान भाजपा के 140 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्‍या हुई। हजारों कार्यकर्ताओं को बिना अपराध जेल में डाला गया। हजारों कार्यकर्ताओं का घर उजाड़ा गया, लेकिन जनता के रेस्‍पांस से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्‍साह कई गुना बढ़ता जा रहा है। शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले 4 दशक से अराजकता का शासन है। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में भय,भूख और भ्रष्‍टाचार की राजनीति हावी है। सिंडीकेट और क्‍लब्‍स के माध्‍यम से जबरन वसूली चल रही है। इस बार बंगाल की जनता परिवर्तन का मानस बना चुकी है। राजस्थान के संदर्भ में शेखावत ने कहा कि राज्य में कानून व्‍यवस्‍था पूर्ण रूप से छिन्‍न-भिन्‍न हो गई है। महिलाओं के प्रति अत्‍याचार और अपराध से लेकर पुलिस का इकबाल खत्‍म हुआ है। आए दिन पुलिस थानों पर हमले की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस थाने से अपराधी छुड़ाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन पर बजरी माफिया हावी होता दिखाई दे रहा है। यह सब खुद दर्शाता है कि सरकार का नियंत्रण प्रशासन से समाप्‍त होता जा रहा है। सरकार इस रोग की समाप्ति के लिए केवल तबादले करने के अतिरिक्‍त कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि सरकार को राजस्‍थान की कानून व्‍यवस्‍था को सुधारने पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।