36 विद्यार्थियों का टाटा मोटर्स के लिए चयन

आईटीआई में कैम्पस ड्राइव सम्पन्न

जोधपुर, भारत सरकार की नेशनल एम्प्लाॅयबिलिटी एनहांसमेंट मिशन (नीम) योजना के अन्तर्गत टाटा मोटर्स साणंद अहमदाबाद गुजरात प्लान्ट के लिए ‘करियर ट्री सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड‘ ने कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम आईटीआई में कैम्पस ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।

प्रिन्सीपल मनीष माथुर ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में दो वर्षीय आईटीआई कोर्स उत्तीर्ण 18 से 23 वर्षीय कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमे लिखित परीक्षा व इन्टरव्यू के पश्चात 36 छात्रों का चयन किया गया। टाटा मोटर्स साणंद अहमदाबाद गुजरात में आगामी 3 मार्च को मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद सभी सफल छात्रों को नियुक्ति प्रदान कर दी जायेगी।

प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी ने कहा कि ये सभी छात्र टाटा मोटर्स के ऑनरोल कर्मचारी होगें। जिन्हें 12 हजार एक सौ रुपये प्रतिमाह स्टाईपण्ड दिया जायेगा। सभी कर्मचारीयों के ज्ञानवर्धन के लिए भारत सरकार की नीम योजना के अन्तर्गत एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त ‘डिप्लोमा इन मेनूफेक्चरिंग एण्ड टेक्नाॅलोजी‘ का दो वर्षीय कोर्स भी नौकरी के साथ ही कराया जायेगा।

कैम्पस ड्राइव में टाटा मोटर्स साणंद के एचआर मैनेजर आशीष पटेल, एचआर एग्जीक्यूटिव रूहुल अमीन ने जोधपुर, पीपाड़, नागौर, पाली, सिरोही, अजमेर सहित प्रदेश भर से आये आईटीआई विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। इस ड्राइव में अनुदेशक मोहम्मद इमरान, अमीत कल्ला, नफीस अहमद, मोहम्मद अजहरूद्दीन सहित समस्त आईटीआई स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews