दुकानदार खाना खा रहा था ग्राहक गल्ले से रुपए निकाल ले गया
जोधपुर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र खांडाफलसा स्थित धनजी की पान की गली में दुकानदार खा रहा था। ग्राहक सामान लेने के इरादे से आया और गल्ले से 13 हजार रुपए निकाल ले गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध ग्राहक नजर आया है। पीडि़त दुकानदार ने खांडाफलसा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- सांसद चौधरी ने दिलाई किडनी रोगियों को मदद
खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि धनजी पान की गली निवासी गिरीराज पुत्र जीवराज ने रिपोर्ट दी कि उसकी क्षेत्र में ही परचूनी आइटम की दुकान है। 22 फरवरी को वह दुकान में खाना रहा था। तब एक युवक ग्राहक बनकर सामान लेने आया। इस बीच दुकानदार का ध्यान चूकने पर वह गल्ले में हाथ डालकर 13 हजार रुपए निकाल ले गया। बाद में पता लगने पर दुकान मेें लगे कैमरे चेक किए जाने पर ग्राहक युवक की कारस्तानी का पता लगा। पुलिस अब संदिग्ध ग्राहक की पहचान कर तलाश में लगी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews