अवैध शराब,नकदी व अन्य जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ पार
- लोकसभा आम चुनाव-2024
- राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर
- वर्ष 2019 के मुकाबले 1,390 प्रतिशत बढ़ा
जयपुर,अवैध शराब,नकदी व अन्य जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ पार।राजस्थान में स्वतंत्र,निष्पक्ष,भय मुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए नकदी सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती की जा रही है। प्रदेश की अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं,शराब, कीमती धातुओं,मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में की गई जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें – अपराधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की अपील
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीजर के मामले में राजस्थान ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर है।
सर्वाधिक जब्ती वाले 10 राज्य (राशि करोड़ रुपये में)
1- राजस्थान-778
2- गुजरात – 605
3- तमिलनाडू -460
4- महाराष्ट्र – 431
5- पंजाब – 311
6- कर्नाटक -281
7- दिल्ली – 236
8- पश्चिम बंगाल -219
9- बिहार -155
10- उत्तर प्रदेश-145
यह भी पढ़ें – आयुर्वेद विवि के संविधान पार्क में फव्वारों का उद्घाटन
गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई संदिग्ध वस्तुओं की कीमत 712 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान कुल 51.42 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई थी। इस बार यह आंकड़ा प्रथम चरण के मतदान से पूर्व ही 700 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। राजस्थान में जब्ती के मामले में 1,390 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में आचार संहिता की अवधि के दौरान 6.81 करोड़ रुपए की नकदी,13.92 करोड़ रुपए मूल्य की शराब,7.8 करोड़ रुपए की सोना- चांदी सहित अन्य कीमती धातु, 15.57 करोड़ रुपए की ड्रग्स और 7.32 करोड़ रुपए कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई थीं। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आचार संहिता लागू होने से अब तक 35.84 करोड़ रुपए नकद, 35.34 करोड़ रुपए की शराब, 41.34 करोड़ रुपए की कीमती धातु, 74.82 करोड़ रुपए की ड्रग्स एवं 525.43 करोड़ रुपए कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews