भाविप मुख्य शाखा का द्वितीय साधारण सभा संपन्न

जोधपुर,भाविप मुख्य शाखा का द्वितीय साधारण सभा संपन्न।भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा का द्वितीय साधारण सभा व दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात माथुर और सचिव राजेंद्र मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने सभा में प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़िए – जुआरियों की धरपकड़,राशि बरामद

मुख्य शाखा की अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने सभा में परिषद की वर्ष भर की गतिविधियों का उल्लेख किया, जिसमें समाजसेवा,स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल थे। उन्होंने इन कार्यक्रमों की सफलता में सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

सभा के दौरान साइबर सेल के विशेषज्ञ पुनीत ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि किस प्रकार हम अपने ऑनलाइन डाटा और गोपनीयता को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के कई महत्वपूर्ण उपाय भी साझा किए।

डॉ.देवेश गुप्ता ने कैंसर जैसे गंभीर विषय पर जागरूकता फैलाई। उन्होंने कैंसर के लक्षण,कारण और इसके उपचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि कैसे नियमित जांच और स्वस्थ जीवन शैली से कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।

दीपावली के पावन अवसर पर आयोजित इस स्नेह मिलन समारोह में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और समाज में जागरूकता फैलाने के इस प्रयास में योगदान देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा,प्रांतीय वित्त सचिव रामा किशन भूतड़ा,अध्यक्ष अर्चनाबिड़ला, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री,महिला प्रमुख शोभा आंचलिया उपस्थित थे।
संचालन डॉ प्रभात माथुर और उमा काबरा ने किया।