पांचवे दिन धरना जारी,कल से समस्त अस्पतालों में काली पट्टी बांध करेंगे समर्थन

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। पांचवे दिन धरना जारी,कल से समस्त अस्पतालों में काली पट्टी बांध करेंगे समर्थन डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में 575 पद रिक्त होते हुए भी 500 यूटीबी कार्मिकों को समायोजित नहीं करने तथा एक्सटेंशन की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के संयुक्त नेतृत्व में जारी है।

इसे भी पढ़ें – श्याम बाबा की 100 मूर्तियां होंगी स्थापित 19 को होगा पूजन

मथुरादास माथुर जैसे चिकित्सालयों में इमर्जेंसी,आईसीयू, ओटी, वार्ड लगातार प्रभावित हो रहे हैं। ट्रॉमा ओटी की ओटी शिफ्टिंग तक कम कर दी गई है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने धरने में बताया कि धरने के साथ साथ कल से सारे हॉस्पिटल में काम कर रहे स्थाई कार्मिक इनके समर्थन में काली पट्टी बांध कर काम करेंगे,और जायज मांग में साथ देंगे।

अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि 5 दिन हो गए हैं हम शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं पर अधिकारी स्तर पर से कोई निर्णय नहीं होने से अस्पतालों की सेवा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सोमवार को सभी चिकित्सालयों में धरने के साथ 2 घंटे टोकन स्ट्राइक की जाएगी।

संयुक्त रूप से कहा कि सरकार को इनकी जायज मांग पर बात करते हुए इनसे ड्यूटी करवाई जाए तथा एक्सटेंशन जारी किया जाए। अन्यथा आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा। इस हेतु प्रशासन जिम्मेदार होगा।