टीटी के मुकाबले में प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह
अग्रसेन जयंती महोत्सव
जोधपुर,अग्रसेन जयंती महोत्सव के आयोजन के तहत गुरुवार को बरकतुल्लाह स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता, समारोह अध्यक्ष मुकुल गुप्ता एवं संयोजक उमेश लीला के सानिध्य में हुई। जिसमें 84 प्रतिभागी ने भाग लिया। महासचिव अनिल अग्रवाल एवं अनिल सिंहल ने बताया कि इस रोचक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए काफी दर्शक भी मौजूद थे। सचिव मुकेश सिंघल एवं दीपक अग्रवाल ने बताया कि टीटी प्रतियोगिता के मुकाबले रोमांच रहे।
कार्यक्रम को भव्य रूप देने में विवेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,नवीन आदित्य,विक्रांत अग्रवाल,सीए दीपक अग्रवाल, कनप गोयल,नीरज गोयल, आयुष अग्रवाल, पवित्रा आदि अनेक अग्रबंधुओं ने अपना अमूल्य सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews