ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन में गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन का आखरी सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया, टी. ब्रेक के समय तेज बारिश शुरू हो गई थी। काफी समय तक बारिश बन्द नही होने के कारण मैच का दूसरा दिन समाप्त कर दिया गया। टी ब्रेक तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। पुजारा 8 रन रहाणे 2 रन बनाकर नाबाद है, भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 307 रनों पीछे है।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम 369 रन बनाकर ऑलऑउट हो गई, कप्तान टिम पेन और सी. ग्रीन की जोड़ी ने अपनी 61 रन की साझेदारी को बढ़ाते हुए छट्ठे विकेट के लिए कुल 98 रन जोड़े, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया केवल 95 रन ही और जोड़ सकी। टिम पेन 50, सी.ग्रीन 47, ल्योन 24, स्टार्क 20 व कम्मिन्स ने 2 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों ने दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया पारी को जल्दी समेट ने में सफल रही डेब्यू गेंदबाज टी.नटराजन और वाशिंगटन सुन्दर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए, शार्दूल ठाकुर ने भी 3 विकेट लिए व सिराज को 1 विकेट मिला।
बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नही रही 11 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा गिल 7 रन बनाकर कम्मिन्स का शिकार बने। रोहित और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े, अच्छे लय में दिख रहे रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर अपना विकेट ल्योन को दे बैठे और 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पुजारा और रहाणे की जोड़ी ने टी ब्रेक तक मैच को संभाला लेकिन तीसरे सेशन का खेल बारिश के कारण सम्भव नहीं हो सका।