एयरफोर्स हैलीकाप्टर यूनिट के मास्टर वारंट अफसर के क्वार्टर के ताले टूटे
- क्वार्टर में शिफ्ट होते ही रात को ताले टूटे
- पड़ौसी अधिकारी के क्वार्टर में भी सैंध
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। एयरफोर्स हैलीकाप्टर यूनिट के मास्टर वारंट अफसर के क्वार्टर के ताले टूटे। शहर के एयरफोर्स एरिया गुरुद्वारा कॉलोनी में बुंदेला एंक्लेव में एयरफोर्स के मास्टर वारंट ऑफिसर हैली काप्टर यूनिट मेें तैनात दो अफसरों के क्वार्टरों के ताले रात में तोड़े गए। एक में चोरी नहीं हुई जबकि दूसरे में सामान चोरी होना बताया गया है।
इसे भी पढ़ें – क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर हार्डवेयर कारोबारी से पांच लाख की धोखाधड़ी
एक में अधिकारी 9 जनवरी को ही शिफ्ट हुए थे बाद में छुट्टी पर चले गए। 10 जनवरी को ताले टूटे होने की जानकारी मिली। मामले में एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी गई है। मूलत: उत्तरप्रदेश के बादशाहपुरा हाल बुंदेला एंक्लेव गुरुद्वारा कॉलोनी में रहने वाले विनोद कुमार शुक्ला पुत्र कमला प्रसाद शुक्ला ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे एयरफोर्स में मास्टर वारंट ऑफिसर हैलीकाप्टर यूनिट में तैनात है।
9 जनवरी को उन्होंने अपना घर शिफ्ट कर क्वार्टर संख्या 1346/ 04 लिया था। क्वार्टर शिफ्ट कर वे छुट्टी पर चले गए। 10 जनवरी को सूचना मिली कि क्वार्टर के ताले टूटे है। इस पर वापिस आकर चैक किया तो पता लगा कि अज्ञात चोरों ने ताले तोडऩे के साथ कुण्डा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया है। हालांकि क्वार्टर में कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, चोरों ने सारा सामान बिखेर दिया।
उनके पड़ौस में एक अन्य क्वार्टर संख्या 1341/03 में अभय मिश्रा रहते हैं। जो छुट्टियों पर चल रहे हैं। उनके क्वार्टर में ताले तोड़े गए है। चोरों ने उनके क्वार्टर में सैंधमारी कर सामान चुराया है। मगर क्या सामान चोरी हुआ है इस बारे में उनके आने पर ही पता लग पाएगा।