क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर हार्डवेयर कारोबारी से पांच लाख की धोखाधड़ी
पीड़ित ने अब कराया प्रतापनगर थाने में केस दर्ज
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर हार्डवेयर कारोबारी से पांच लाख की धोखाधड़ी। शहर के एक हार्डवेयर कारोबारी से फेसबुक पर दोस्त बनी युवती और उसके परिचितों ने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख रुपयों की धोखाधड़ी कर ली।
इसे भी पढ़ें – राजस्थान राज्य सॉफ्टबॉल संघ के चुनाव सम्पन्न
रुपए वापिस नहीं मिलने पर पीड़ित ने अब पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसमें अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर डी-3 में रहने वाले राजेश धूत पुत्र फूलचन्द धूत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह हार्डवेयर का कारोबार करता है।
जुलाई 2024 उसके पास फेसबुक से स्वाति नेहा के नाम फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आयी थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद स्वाति नेहा ने वाटसएप से उसके नम्बर पर मैसेज भेजा और कहा कि उसके अंकल जो अमेरिका में रहते हैं और उनको क्रिप्टोकरेन्सी की ट्रेडिंग में बीस साल का अनुभव है। वो उसे टिप्स भेजते है जिसमें निश्चित लाभ होता है।
स्वाति नेहा ने मेरे को बोला कि आप भी इसमे पैसे लगाओ आपको भी लाभ होगा। जिस पर स्वाति नेहा ने वेबबूल कस्टनमर सर्विस मे रजिस्ट्रेशन करवाकर लिंक भेजा। उसके बाद में स्वाति नेहा नेे वाटसएप पर एक खाता संख्या फेडरल बैंक का भेजा जिसमें 50000 रुपए जमा करवाने का बोला था।
तब खाते में आईसीआईसीआई बैंक के खाता नम्बर से 7 सितंबर 2024 को 50000 रुपए भेजे थे। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के खाता नम्बर 10 सितंबर 2024 को 4,50,000 बंधन बैंक खाते मेें भेजे थे। स्वाति नेहा और उसके परिचितों ने न तो लाभांश दिया और न ही दी गई राशि वापिस लौटाई। अब तब उसकी राशि वापिस नहीं मिली है।प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि पीडि़त की तरफ से साइबर सैल में भी शिकायत दी गई है। मामले में अब अग्रिम जांच की जा रही है।