the-family-went-to-the-wedding-ceremony-the-thieves-took-away-the-cash-and-jewelery

परिवार शादी समारोह में गया,चोर नगदी जेवरात ले गए

जोधपुर,शहर के मंडोर इलाके में पैतलावनाडी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से सोने चांदी के जेवर के साथ नगदी चुरा ले गए। वक्त घटना परिवार के लोग शादी समारोह में बाहर गए हुए थे। लौटने पर ताले टूटे मिले। मंडोर पुलिस ने बताया कि पैतलावनाडी निवासी राकेश चौधरी पुत्र रामलाल चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 3 मई की दोपहर में परिवार सहित शादी समारोह में गया हुआ था। 4 की अलसुबह लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने बक्सों,अलमारी के ताले तोड़ दिए। जहां से 50 तोला चांदी के कड़े,40 तोला की छड़ा जोड़ी,दो तोला सोने की रिंग और दस हजार की नगदी चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें- होजरी की दुकान में ग्राहक बनकर आया युवक,रुपयों से भरा बैग ले उड़ा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews