ड.निरोत्तम सिंह को फैलोशिप

जोधपुर,डॉ.निरोत्तम सिंह को फैलोशिप। एमजीएच ऑर्थोपेडिक विभाग के सहायक आचार्य डॉ. निरोत्तम सिंह को राजस्थान ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से एडवांस नी सर्जरी में फैलोशिप मिली है।

इसे भी पढ़ें- मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे,रेल यातायात प्रभावित

राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसायटी अध्यक्ष डॉ.किशोर रायचंदानी ने बताया की पूना में डॉ. निरोत्तम सिंह अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नी सर्जन डॉ.सचिन तपस्वी के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,इस दौरान वे कॉम्प्लेक्स नी रिप्लेसमेंट, आर्थरोस्कोपी एंड नी प्रिजर्वेशन (HTO)सर्जरी की ट्रेनिंग लेंगे। ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. एमके आसेरी एवं एमजीएच अधीक्षक डॉ.राजश्री बेहरा ने डॉ.सिंह को फेलोशिप के लिये शुभकामनाएँ दी हैं।

न्यूज़ एप यहां से इन्स्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews