constitution-lesson-organized-on-mercury-purnima

बुधपूर्णिमा पर संविधान पाठ का आयोजन

जोधपुर,त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क सेक्टर 3 कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में संविधान पाठ का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध व बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। भगवान बुद्ध के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अप्प दीपो भव का संदेश दिया गया। ताराराम गौतम ने बुद्ध वंदना की और पंचशील का संदेश दिया और भगवान बुद्ध के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी अपने उदबोधन में दी। जयनारायण मेघवाल ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। अरूणा बारूपाल ने भारतीय संविधान में महिलाओं के लिए किये प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। डॉ जीआर दहिया ने जातक कथा के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया,डॉ ज्योत्स्ना मेघवाल ने संविधान पाठ कर मूल अधिकारों के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें- माथुरादास माथुर अस्पताल में हुई हृदय ट्यूमर की दुर्लभ सर्जरी

डॉ हस्तीमल ने कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक होने का आह्वान किया। संजीव कनवाडिया ने बाबा साहेब द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।
समारोह में कुड़ी भगतासनी ग्राम पंचायत के सरपंच चंद्रलाल खावा, आरके मेघवाल,आरपीएस नितेश आर्य,दूदाराम कड़ेला,वयोवृद्ध देवीलाल कनवाड़िया,यूआर बेनीवाल, गंगा राम डांगी,लालाराम जैलिया, कैलाश मोबारसा,ओमप्रकाश नवल, राहुल इनकिया,भंवर बुगालिया, कमला बुगालिया,वर्षा रानी एवं बसंत कुमार रॉयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सुजाता की खीर का प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर सर्किल विकास समिति,विवेक विहार जोधपुर द्वारा किया गया। संचालन जय नारायण मेघवाल ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews