Doordrishti News Logo

परिवार रात को घर में सो रहा था बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका, परिवार दहशत में

जोधपुर(डीडीन्यूज),परिवार रात को घर में सो रहा था बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका, परिवार दहशत में। शहर के माता का थान स्थित राजीव गांधी कॉलोनी गली नंबर 6 में रात के समय पर कुछ बदमाशों ने एक घर पर पेट्रोल बम फेंका और दहशत फैलाई। बाद में पीडि़त के पुत्र को कॉल कर जान की धमकी दी।

पेट्रोल बम फेंकने से घर में आग लग गई। नामजद बदमाशों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दी गई है।
माता का थान पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी गली नंबर 6 निवासी हनुमानराम पुत्र खमाराम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि 24 सितंबर की रात को परिवार के लोग घर में सो रहे थे।

पुलिस म्युल खातों की जांच में जुटी दो केस में सामने आया लाखों का ट्रांजेक्शन

आकाश माली, विकास माली आदि अपने दोस्तों संग आया और उसके घर पर पेट्रोल बम फेंका जिससे घर में आग लग गई। घर के पेड़ पौधें जलने के साथ नुकसान हुआ। आरोपियों ने बाद में उसके पुत्र को कॉल कर जान की धमकी दी। माता का थान पुलिस जांच में जुटी है। नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।